150+ New Love Hindi Shayri 2025
15+ स्टाइलिश हिंदी लव शायरी
इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ, बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं-नहीं से। 😘💕
किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी, फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे। 💖🥰
मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो, कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो। 💞🥰
अकेले हम ही शामिल नहीं हैं इस जुर्म में, नज़र जब मिली थी मुस्कराए तुम भी थे। 💖🌟
तुमको हजार शर्म सही मुझको लाख ज़ब्त, उल्फ़त वो राज़ है जो छुपाया न जाएगा। 🥰💋
फिर से हो रही थी मुझे मोहब्बत उससे, न खुलती आँख तो वो मेरा हो चुका होता। 💖💫
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता। 💖🌹
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना। 🌸💖
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरा है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है। 💖🥰
मुझे मालूम है मेरे मुकद्दर में तुम नहीं लेकिन, मेरी तक़दीर से छुप कर एक बार मेरे हो जाओ। 🌟🥰
सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी, फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे। 💫🌸
सदियों का रतजगा मेरी रातों में आ गया, मैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गया। 💖🌹
🌹💞 इस लफ़्ज़े-मोहब्बत का इतना सा फसाना है, सिमटे तो दिले-आशिक़ फैले तो ज़माना है, ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है। 💖🌟
🌸💓 इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका, आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं। 💫✨
💖🌙 दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती। 🌻🌷
🌹💖 दिल में आहट सी हुई रूह में दस्तक गूँजी, किस की खुशबू ये मुझे मेरे सिरहाने आई। 💫🌼
💘🌺 ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम, दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम। 💖💋
🌻💞 किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो, ये रोग ऐसा है जिसमें दवा नहीं लगती। 🌟💘
💖😍 कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता? ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है। 😍💖
🥰💞 मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो, खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी। 💞🥰
🌹💫 यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया, ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है। 💫🌹
💘💖 उसको हर चंद अंधेरों ने निगलना चाहा, बुझ न पाया वो मोहब्बत का दिया है शायद। 💖💘
❤️✨ लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें, हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो। ✨❤️
😌💫 आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो, मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी। 💫😌
🔥💖 संभाले नहीं संभलता है दिल, मोहब्बत की तपिश से न जला, इश्क तलबगार है तेरा चला आ, अब ज़माने का बहाना न बना। 💖🔥
🌸💖 ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे, तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझे। 💖🌸
💖🌷 ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईनें हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं। 🌷💖
💋💖 हसरतें मचल गई जब, तुमको सोचा एक पल के लिए, सोचो तब क्या होगा जब, मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए। 💖💋
💞🌹 मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों, कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती। 🌹💞
💖🌟 टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती। 🌟💖
💘🌹 अपनी मोहब्बत पे फक़त इतना भरोसा है मुझे, मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी। 🌹💘
💕💖 कभी ये दुआ कि उसे मिलें जहाँ की खुशियाँ, कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं। 💖💕
💖💋 दवा न काम आयी, काम आयी न दुआ कोई, मरीजे-इश्क थे आखिर हकीमों से शिकायत क्या। 💋💖
🌸💘 रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज, इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने। 💘🌸
💞💖 जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है। 💖💞
🌹💖 खामोश लबों से निभाना था हमको ये रिश्ता, पर धड़कनों ने चाहत का शोर मचा दिया। 💖🌹
💘💖 तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है, मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता। 💖💘
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, 😘💕 तू आज भी बेखबर है 🥰💖 कल की तरह। 😍
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, 💖😍 ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं है। 😘💕
वजह नफरतों की तलाशी जाती है, 💖😍 मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है। 😘💕
गुफ्तगू बंद न हो बात से बात चले, 💖😍 नजरों में रहो कैद दिल से दिल मिले। 😘💕
है इश्क़ की मंज़िल में हाल कि जैसे, 💖😍 लुट जाए कहीं राह में सामान किसी का। 😘💕
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई, 💖😍 चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए, 😘💕 हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे, 💖😍 माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये। 😘💕
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, 💖😍 अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो, 😘💕 चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, 💖😍 ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो। 😘💕
तुझे 😊पाना मेरी 🤞मंजिल 🔥ओर तुझे🔐 जिंदगी भर💕खुश 🥀रखना मेरा😇 ख्वाब💝😘
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें